देहरादूनः शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को हर साल शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार दिया जाता है. इस बार भी शिक्षा निदेशालय की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसके तहत राजकीय, माध्यमिक, प्रारंभिक सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय, डाइट, संस्कृत शिक्षा में कार्यरत शिक्षक आगामी 25 अगस्त तक इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी पात्र शिक्षक आवेदन पत्र और उससे जुड़ी आवश्यक जानकारी अपर शिक्षा निदेशक या फिर संबंधित जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी या डाइट के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश के सरकारी एवं सहायता प्राप्त 29 शिक्षकों को हर साल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शैलेश मटियानी पुरस्कार दिए जाते हैं.