उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति के लिए 1 जुलाई से शुरू हो रहे आवेदन, इस तरह करें अप्लाई - Social Welfare Department

छात्रवृत्ति के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. समाज कल्याण विभाग विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी है.

student scholarship
student scholarship

By

Published : Jun 28, 2021, 2:05 PM IST

देहरादून:समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी पात्र छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. इसके तहत छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (national scholarship portal) में जा कर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने ईटीवी भारत से बताया कि ये आवेदन पूर्व दशा एवं दशमोत्तर ( below 10th to Intermediate) छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत में छात्रवृत्ति के नवीन आवेदनों (new registrations) के पंजीकरण और पिछले साल शैक्षिण वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति के लिए वर्ष में छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं के आवेदनों के नवीनीकरण का कार्य आगामी 01 जुलाई से शुरू किया जा रहा है । इसके तहत सभी पात्र छात्र www.scholarships.gov.in पर जाकर आगामी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड को दी 6 पुलों की सौगात

वहीं, ऐसे छात्र-छात्राएं जिनको पिछली कक्षा की अंकतालिका आवेदन करने की तिथि तक प्राप्त नहीं हुई है, वह छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की मार्कशीट अपलोड कर सकते हैं, जिसके आधार पर उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details