उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, आरोपी की रिमांड के लिए पुलिस ने कोर्ट में दी अर्जी - Urban Development Minister Premchand Aggarwal

पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती हुई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, लूटे गए गहनों को रिकवरी के लिए पुलिस ने आरोपी तहसीम को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. अब इस पुलिस कस्टडी रिमांड अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Premchand Agarwal brother house robbery case
प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला

By

Published : Oct 20, 2022, 9:00 PM IST

देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर में हुई दिनदहाड़े डकैती मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी तहसीम कुरैशी को पुलिस ने रिमांड लेने के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. दून पुलिस ने कोर्ट से तहसीम को तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगा है. अब इस पुलिस कस्टडी रिमांड अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

पुलिस में मिली जानकारी मुताबिक आरोपी तहसीम कुरैशी ने ही अपने कार से बदमाशों को शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती के लिए लाया था. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद लूट के जेवरात बदमाशों ने कहां छुपाए हैं. इस बात की भी जानकारी तहसीम कुरैशी के पास ही है. इसलिए उसकी पुलिस कस्टडी लेना जरूरी है. ताकि, डकैती में लूटे गए जेवरात रिकवर किए जा सके.

पुलिस की जानकारी अनुसार डकैती के इस केस में अभी लूटे गए गहनों की बरामदगी होनी बाकी हैं. जितने जल्दी इस पर पुलिस कस्टडी रिमांड की कार्रवाई होगी. उतने जल्दी बरामदगी के बढ़ सकती हैं. पुलिस के मुताबिक तहसीम कुरैशी तौकीर कुख्यात गैंग से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें:मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार, 5 लाख कैश बरामद

पुलिस पूछताछ में पता चला कि डकैती में लूटे गए गहने तहसीम ने ही रखे हुए हैं. वहीं, डकैती मामले में फरार बदमाश रियाज, नावेद इकबाल, मेहरबान बावला, वसीम और तौकीर के ठिकानों की जानकारी लेने के लिए पुलिस रिमांड में उससे पूछताछ करनी है. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि डकैती मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों में से तहसीम को लूटे गए गहनों के बारे में जानकारी है. इसलिए उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की गई है. अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है.

बता दें कि 15 अक्टूबर को काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल, निवासी घराट रोड डोईवाला के घर में हथियारबंद 6 बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था. डकैती की योजना शीशपाल के घर पर फर्नीचर का काम करवाने वाले ठेकेदार महबूब ने बनाई थी. वहीं. इसके लिए महबूब ने ही उत्तर प्रदेश के बदमाशों को अपने साथ शामिल किया और डकैती की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details