देहरादून:उत्तराखंड में बेरोजगारी मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्या है. राज्य में अलग-अलग विभागों में कई भर्तियां आने वाली हैं. लेकिन कई बार युवाओं को इसका पता ही नहीं लग पाता है और वो नौकरी के लिए तय समय पर आवेदन नहीं कर पाते हैं. उत्तराखंड में किन-किन पदों पर भर्तियां आ रही हैं, आपको विस्तार से बताते हैं.
नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन:उत्तराखंड में नौकरी पाने वाले युवाओं को सबसे पहले अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की वेबसाइट या वहां से निकलने वाले विज्ञापनों पर नजर बनाकर रखनी चाहिए. बीते हफ्ते अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की तरफ से स्नातक स्तरीय भर्ती निकाली गई है, जिसमें समूह ख की आईटीआई प्रधानाचार्य ग्रेड 2 भर्ती का भी विज्ञापन जारी किया गया है. लोक सेवा आयोग 23 अक्टूबर से इन भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. 226 पदों पर यह भर्तियां निकाली गई हैं, जिसमें 27 नवंबर तक आप त्रुटि सुधार सकते हैं.
पढ़ें-एक क्लिक में युवाओं को मिलेगी विभागों में खाली पदों की जानकारी, 'रोजगार प्रयाग' पोर्टल लॉन्च, IIT रुड़की से हुआ MoU
दिव्यांगों के लिए शुल्क में छूट:इस भर्ती में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर 16,सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर 5, स्थायी लोक अदालत में रीडर के पद पर 7, मुंशी के पद पर 7, कार्यालय सहायक यूजेवीएनएल के पद पर 10, फोरमैन परिसंपत्ति का पद 1, कार्यालय सहायक पिटकुल के पद पर 10,समीक्षा अधिकारी 3, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी 33,ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर 137 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी ₹300 जबकि एसटी,दिव्यांग के लिए 150 रुपए का शुल्क रखा गया है.
वेबसाइट पर जाकर लें जानकारी:इसके साथ ही लोकसभा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में फोरमैन के पदों की भर्तियां निकाली गई हैं इसमें भी आप 10 नवंबर तक आवेदन भर सकते हैं. मौजूदा समय में 31 पदों पर यह भर्तियां निकली हैं. जिसमें मैकेनिक इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक,कंप्यूटर,रेफ्रिजरेशन, एयरकंडीशनर और ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. लोक सेवा आयोग ने इसके लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 5 नवंबर को उनकी परीक्षा होनी है. इसमें लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती का आवेदन भी वेबसाइट पर अपलोड किया है. इस भर्ती में भी निर्धारित से अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को मौका देने की बात कही है. साल 2021 में यह भर्ती पेपर लीक के बाद रद्द हो गई थी. लिहाजा अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित पूरी जानकारी भी ले सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में 1400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो रही शुरू, UKSSSC ने फरवरी तक परीक्षा कराने का रखा लक्ष्य
होमगार्ड की भर्ती:राज्य में नए साल से पहले ही साल 2023 में 2081 पदों पर पुरुष और महिलाओं के होमगार्ड की भर्ती भी होनी है. जिसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इन भर्तियों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए. इसमें 220 पदों पर महिला होमगार्ड की भर्तियां होनी है और यह भर्ती 13 जिलों में होगी. जिसमें हरिद्वार में 101, देहरादून में 59, उधम सिंह नगर में 21, उत्तरकाशी में 12, पौड़ी गढ़वाल में 20, रुद्रप्रयाग में 9, पिथौरागढ़ में 9, बागेश्वर में 5, टिहरी में 5, चमोली में 4, चंपावत में 4, अल्मोड़ा में 1 और नैनीताल में 129 पदों पर भर्तियां होनी है. ऐसे में जल्द ही होमगार्ड कि भारतीयों के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.