देहरादून: उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य और पारदर्शी प्रबंधन के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार का आयोजन करती है. जिसमें अधिकारी और कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस बार भी इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि, इसमें कुछ संशोधन करते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया है.
उत्तराखंड में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा सामूहिक श्रेणी में बेहतर कार्य करने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है. इस दिशा में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020-21 के लिए सभी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस पुरस्कार के लिए यूं तो 14 अगस्त 2021 तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई थी, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए इसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2021 तक कर दिया गया है.