उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार के लिए आवेदन तिथि में संशोधन, इस तारीख तक करें आवेदन - Chief Minister's Excellence and Good Governance Award extended till September 15

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020-21 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 तय की गई थी, लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए 15 सितंबर किया गया है.

chief-ministers-excellence-and-good-governance-award
CM उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार

By

Published : Sep 1, 2021, 5:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य और पारदर्शी प्रबंधन के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार का आयोजन करती है. जिसमें अधिकारी और कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस बार भी इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि, इसमें कुछ संशोधन करते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया है.

उत्तराखंड में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा सामूहिक श्रेणी में बेहतर कार्य करने वाले संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है. इस दिशा में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020-21 के लिए सभी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस पुरस्कार के लिए यूं तो 14 अगस्त 2021 तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई थी, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए इसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2021 तक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की जिम्मेदारी में होगा बदलाव

समय बढ़ाने के कारण सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस में आवेदन करने का उचित मौका देना बताया गया है. उधर कोरोना संक्रमण के अलावा तमाम जगहों पर आपदा की घटनाओं में अधिकारियों के व्यस्त होने के कारण भी तिथि को आगे बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है.

बहरहाल अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को एक बार फिर मौका मिला है और अब वे 15 सितंबर तक अपने बेहतर कार्यों के लिए पुरस्कृत होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details