देहरादून: देश में जहां एक तरफ आधार कार्ड हर सरकारी कार्य में अनिवार्य है. वहीं, दूसरी तरफ आधार कार्ड बनाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोग बेहद परेशान घूम रहे हैं. इसकी मुख्य वजह आधार कार्ड बनाने वाले आधार बूथों में सॉफ्टवेयर और सर्वर काम न करना बताया जा रहा है. देहरादून के मुख्य डाकघर GPU में बाकायदा आधार कार्ड बनाने के लिए एक बूथ स्थापित किया गया है, लेकिन सॉफ्टवेयर और सर्वर काम न करने के चलते लोग सुबह से अपनी बारी का इंतजार करते हुए सारे दिन लाइन में लगे रहे. कई घंटों और कभी-कभी पूरा दिन आधार कार्ड Software open और सर्वर डाउन रहा. जिसके चलते दूरदराज से आने वाले लोगों को मायूस लौटने पड़ा.
आधार कार्ड सॉफ्टवेयर और सर्वर में परेशानी:जानकारी के मुताबिक, पिछले 6 महीनों से आधार कार्ड सॉफ्टवेयर और सर्वर डाउन रहने की समस्या बदस्तूर जारी है. तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में बूढ़े बुजुर्ग और छोटे बच्चे दूर-दूर से आकर आधार कार्ड बनाने के लिए सर्विस देने वाले बूथों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
पढ़ें-देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका के सीनियर सिटीजन को बनाते थे शिकार
बमुश्किल 30 से 40 आधार कार्ड पेपर हो रहे अपलोड:देहरादून के मुख्य डाकघर में लंबे समय से सॉफ्टवेयर और सर्वर डाउन समस्या के चलते बमुश्किल ही किसी तरह से औसतन एक दिन में 35 से 40 आधार कार्ड की औपचारिकताएं पूरी की जाती है. इससे भी बड़ी समस्या यह है कि जिनके आधार कार्ड अप्लाई किए जा चुके हैं उनका महीनों बाद भी बनने का कोई अता पता नहीं है. इतना ही नहीं आधार कार्ड में नाम, पता और उम्र जैसे विषयों में संशोधन अप्लाई करने के बावजूद उनमें सुधार होने ने लिए आवेदन कर्ताओं को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में इसके लिए भी लोग आधार सेवा बूथ में चक्कर काट रहे हैं. आवेदनकर्ताओं के मुताबिक, आधार सॉफ्टवेयर तकनीकी खराबी होने के कारण नए आधार कार्ड और संशोधन वाले आधार कार्ड कब मिलेंगे, इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है.