विकासनगर:हरिपुर-त्यूणी मोटर मार्ग पर सेब से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को सीएचसी विकासनगर में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
बता दें कि, हिमाचल प्रदेश से सहारनपुर जा रहा एक सेब से लदा पिकअप लोडर वाहन अनियंत्रित होकर हरिपुर-त्यूणी मोटर मार्ग पर गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान वाहन में तीन लोग सवार थे. जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.