ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान देहरादून की ओर से उत्तराखंड की बोली-भाषा को संरक्षित और इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए लगातार प्रयास करने की अपील की गई. संस्थान द्वारा समय-समय पर जगह-जगह शिविर लगाकर बोली-भाषा को लुप्त होने से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ऋषिकेश के बापूग्राम स्थित नगर निगम के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जन शिक्षण संस्थान की उपाध्यक्ष रजनी कुकरेती भी उपस्थित रहीं. इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने-अपने क्षेत्र की बोली-भाषा को अपने घरों पर आम बोलचाल के दौरान प्रयोग में लाने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें: केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का हिस्सा है लव जिहाद : योगी