मसूरीः सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर जिले के विभिन्न नगरों और ब्लॉक मुख्यालयों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जेपी बैंड से कॉलेज परिसर तक जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान शिक्षकों ने छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव मनाया, जिसमें स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई.
इस दौरान अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश देने पर चर्चा की गई. शिक्षक दिनेश सिंह रावत ने कहा कि अभिभावकों से अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में करवाने की अपील की गई. उन्होंने बताया कि शिक्षक स्कूल में प्रवेश के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं.
उत्सव का मुख्य उद्देश शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना है. उत्सव के तहत पोस्टर आदि के माध्यम से भी सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में सभी विषयों के अनुभवी शिक्षक, कंप्यूटर प्रयोगशाला, पुस्तकालय खेल और कैरियर काउंसिलिंग की बेहतर व्यवस्था है.