नई दिल्ली: रोहित शेखर तिवारी हत्या मामले में उसकी पत्नी अपूर्वा का ही मेन रोल सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा को हिरासल में लेकर पूछताछ की है. अपूर्वा ने पिछले कुछ दिनों के अपने व्हाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए थे. इतना ही नहीं फेसबुक मैसेंजर के चैट भी अपूर्वा ने डिलीट कर दिए थे. पुलिस ने अपूर्वा का मोबाइल चेक करने के बाद इस बात का खुलासा किया है. उसने कई फोटो भी डिलीट कर दी थी. अपूर्वा ने पुलिस को बताया है कि रात एक बजे से दो बजे तक वो रोहित के साथ उसके कमरे में थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का यही समय बताया गया है.
पढ़ें- 'मेरी बेटी रोहित से बेहद प्यार करती थी, वो ऐसा कभी नहीं कर सकती'
अपूर्वा पर हत्या का शक
हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें अपूर्वा पर हत्या का शक है. वो लगातार अपने बयान बदल रही है. इसलिए पुलिस की टीम रविवार को दो अन्य नौकरों के साथ उसे एम्स अस्पताल ले गई.
नाखून के नमूने लिए गए
एम्स में तीनों के नाखून के नमूने लिए गए हैं. इससे पहले पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने रोहित के नाखून का भी नमूना लिया था. पुलिस का मानना है कि रोहित की हत्या के दौरान वहां उठापटक हुई होगी. ऐसे में संभव है कि रोहित के शरीर पर हत्यारे के नाखून लगे हों या हत्यारे के शरीर पर रोहित के नाखून.