उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में तैनात IPS अपर्णा ने किया देश का नाम रोशन, उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

डीआईजी अपर्णा कुमार (IPS) ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराकर भारत का नाम रोशन किया है. ऐसा करने वाली अपर्णा कुमार देश की पहले आईपीएस ऑफिसर हैं.

डीआईजी अपर्णा कुमार (IPS)

By

Published : Jul 1, 2019, 12:07 PM IST

देहरादून: भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स में तैनात डीआईजी अपर्णा कुमार (IPS) ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर तिरंगा फहराया है. ऐसा करने वाली वो पहली IPS महिला हैं. उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस ऑफिसर अपर्णा कुमार का ये कारनामा उनकी बहादुरी को दर्शाता है.

डीआईजी अपर्णा कुमार को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है. अपर्णा कुमार ने समुद्र तल से 20,301 फीट ऊंचाई वाले उत्तरी अमेरिका के माउंट देनाली की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा कर देश को गौरवान्वित किया है.

तय समय से पहले अपर्णा की किया लक्ष्य हासिल
बता दें कि अपर्णा कुमार ने माउंट देनाली पर पहुंचने का प्रयास 15 जून को शुरू किया था. उनका लक्ष्य आगामी 10 जुलाई तक पूरा होने की संभावना थी, लेकिन अपर्णा कुमार ने समय से पहले ही चोटी पर पहुंचकर तिरंगा लहरा दिया.

पढे़ं- पंचायती चुनाव में किए गए संशोधन का कांग्रेस ने किया विरोध, राज्य सराकर का फूंका पुतला

देहरादून के ITBP मुख्यालय में तैनात
डीआईजी अपर्णा कुमार वर्तमान समय में देहरादून में स्थित ITBP के नॉर्दन फ्रंटियर मुख्यालय में डीआईजी के पद पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details