देहरादून:ईटीवी भारत की पलायन को लेकर चलाई गई मुहिम (आ अब लौटें...) का असर होने लगा है. ईटीवी भारत की खबर के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपर तलाई गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया है. गांव में सड़क बनाने के लिए सरकार ने दो करोड़ 25 लाख की स्वीकृति दे दी है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने ईटीवी भारत के इस मुहिम की सराहना भी की है.
ईटीवी भारत ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में खाली होते गांवों को लेकर एक मुहिम (आ अब लौटें...) की शुरुआत की थी. इस मुहिम का उद्देश्य गांव की समस्या को सरकार तक पहुंचाना था, ताकि सरकार उन गांवों के बारे में सोचे और वहां विकास कार्य करे. जिससे गांवों से पलायन रुके सके.
पढ़ें- उजड़े गांव की ये है कहानी, बच्चों की राह देखते-देखते पथरा गईं बुजुर्ग आंखें
अपनी इस मुहिम के तहत ईटीवी भारत ने देहरादून जिले में ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में स्थित अपर तलाई गांव की पीड़ा दिखाई थी. ईटीवी भारत ने बताया कि किस तरह से सड़क न होने की वजह से गांव में पलायन, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों ने जन्म लिया. ईटीवी भारत की इस खबर का संज्ञान लेने के बाद सरकार ने अपर तलाई गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल किया है.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने ईटीवी भारत की इस मुहिम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत जनता के बीच जाकर जो भी समस्याएं सरकार तक पहुंचा रहा है, उन समस्याओं का समाधान करने का सरकार पूरा प्रयास करेगी.