ऋषिकेश: विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर में आज 'अपणु गढ़वाल, अपणी संस्कृति' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विवेकाधीन कोष से 10 स्थानीय कलाकारों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की.
श्री बदरी केदार लोक कला मंच एवं प्रियंका म्यूजिकल ग्रुप देहरादून द्वारा कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंडी लोक गीतों को प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड के लोक संगीत पर आधारित गीतों का आनंद लिया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़वाली भाषा में लोगों को संबोधित किया.
अपणु गढ़वाल, अपणी संस्कृति कार्यक्रम. ये भी पढ़ें:अधूरी सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, SDM को सौंपा ज्ञापन
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन की दिशा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 'अपणु गढ़वाल, अपणी संस्कृति' की सराहनीय पहल है. प्रदेश के रीति-रिवाजों, संस्कृति और धरोहर के प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष योगदान है. इससे युवा पीढ़ी को प्रदेश की गौरवमयी संस्कृति एवं सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कलाकारों की समाज में संस्कृति के प्रचार-प्रसार में विशेष भूमिका है तथा हमें अपने क्षेत्र की परंपराओं एवं मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए. कार्यक्रम के माध्यम से सभी कलाकारों से अपने प्रदेश की सांस्कृतिक जड़ों को सुदृढ़ करने का आह्वान किया.