देहरादून: कोरोना संकट के बीच हर कोई अपने स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं. देहरादून की डिजाइनर इस संकट की घड़ी में घर पर मास्क तैयार कर रही हैं और जरूरतमंदों में बांट रही हैं. वसुंधरा के इस पहल की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है.
फैशन डिजाइनर वसुंधरा जोशी अब तक घर पर तैयार 300 से ज्यादा मास्क लोगों में बांट चुकी है. वसुंधरा की इस पहल को फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सराहा है. देहरादून की रहने वाली वसुंधरा जोशी मुंबई में सेलिब्रेटी स्टाइलिश और फैशल डिजाइनर है. वसुंधरा ने विवेक ओबरॉय, सोनाली बेंद्रे, बादशाह सहित कई सेलिब्रेटीज के लिए काम किया है.