देहरादून: उत्तराखंड के लिए खुशी और गर्व करने वाली खबर है. देहरादून के 15 वर्षीय अनुराग रमोला का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए हुआ है. उनका यह चयन कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हुआ है. अनुराग मूल रूप से टिहरी के प्रताप नगर के रहने वाले हैं.
235 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुके हैं
अनुराग की उम्र केवल 15 वर्ष है लेकिन वो अब तक 235 से अधिक अवॉर्ड को जीत चुके हैं. इनमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय लेवल के पुरस्कार शामिल हैं. अनुराग ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी पुरस्कार हासिल किया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय हर साल अलग-अलग श्रेणी में विशिष्ट योग्यता रखने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करता है. पुरस्कार के तहत अनुराग को एक लाख रुपये, मेडल व सर्टिफिकेट दिया जाएगा.