देहरादून:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाने का निर्णय लिया है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस में भी महिलाओं को टिकट देने की मांग उठने लगी है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट देने की मांग उठाई है.
अनुपमा रावत ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिए जाने का बहुत ही साहसिक निर्णय लिया है. ऐसे में उत्तराखंड में भी 40 प्रतिशत महिलाओं को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने प्रियंका गांधी के साथ अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि वो अपनी नेता के साथ महिलाओं की आवाज को बुलंद करते हुए 2022 के चुनाव में 40 फीसदी माताओं और बहनों को प्रतिनिधित्व दिए जाने की पैरवी करती हैं.