देहरादून: मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को एक फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे. इस दौरान रोजपुर रोड स्थित एक जाने-माने बुक स्टोर में अपनी किताब 'योर बेस्ट डे इज टुडे' का विमोचन किया. इस पुस्तक के लिए जरिए अनुपम खेर ने कोरोना संकट काल में अपने अनुभवों को साझा किया है.
अनुपम खेर ने कहा कि मैं पेशे से लेखक नहीं हूं, अभिनेता हूं. इस कोरोना काल में मेरे एवं परिवार ने कोरोना के संघर्ष को जीता, यह इस पुस्तक में है. मनुष्य जाति ने प्रकृति को लेकर उत्पात मचाया है, इस कोरोना काल ने उन्हें यह सबक भी सिखाया. उन्होंने बताया कि पहले कभी इस तरह की महामारी नहीं देखी, 36 साल में कभी छुट्टी नहीं ली, लेकिन इस महामारी को वजह से संक्रमण होने से छुट्टी लेनी पड़ी.