देहरादून:धामी सरकार में मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही पार्टी के भीतर नाराजगी के सुर सुनाई देने लगे हैं. कहीं सीनियर विधायकों को मंत्रिमंडल से बाहर निकाले जाने का रोष है तो कहीं सीनियरिटी का ख्याल नहीं रखे जाने की आपत्ति जताई जा रही है. खास बात यह है कि सरकार में विधायकों के अंदरूनी मनमुटाव पर कांग्रेस को भी अब चुटकी लेने का मौका मिल गया है.
भाजपा हाईकमान इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पूरी तरह मेहरबान दिखा, ना केवल हार के बावजूद धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया बल्कि मंत्रिमंडल में भी उन्हें फ्री हैंड दिया गया. मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं और इससे बाहर किए गए विधायकों की सूची को देखें तो अंदाजा लगाना आसान है कि इसमें मुख्यमंत्री इच्छा का पूरा ख्याल रखा गया है. भाजपा के बड़े नेताओं के कैंप में भी इसी तरह की चर्चाएं इन दिनों चल रही हैं.
पढे़ं-योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल, देखें वीडियो
नई खबर यह है कि मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण के दौरान कुछ मंत्री शपथ ग्रहण के लिए बाद में बुलाये जाने पर नाराज हैं. बता दें शपथ ग्रहण के दौरान मंत्री या विधायक के कद और सीनियरिटी के लिहाज से उन्हें शपथ करवाई जाती है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार पूर्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को पांचवें नंबर पर बुलाया गया. उधर, दूसरी तरफ सीनियर मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने का मामला पहले ही पार्टी के भीतर विवाद का कारण बना हुआ है.