देहरादूनःभाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और कामयाबी की कामना करती हैं. ऐसे में बाजारों में कई तरह की राखियां देखने को मिल रही है, लेकिन देहरादून में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड अनुकृति गुसाईं की सामाजिक संस्था ने एक इको फ्रेंडली तैयार की है.
दरअसल, बाजार में मिलने वाली सामान्य राखियां आमतौर पर कुछ दिन कलाई में बंधे रहने के बाद खराब होने लगती हैं, लेकिन अब एक ऐसी राखी तैयार की गई है, जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इतना ही नहीं इसे किसी भी जगह पर बोया जा सकता हैं. जी हां, मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड अनुकृति गुसाईं की सामाजिक संस्था ने इको फ्रेंडली 'Seed Rakhi' तैयार की है. जिसे अनुकृति की सामाजिक संस्था से जुड़ी महिलाओं ने कड़ी मेहनत से तैयार किया है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: भाई की कलाई पर सजेगी स्वदेशी राखी, बाजारों से चाइना की राखियां गायब
अनुकृति गुसाईं ने बताया कि उनकी संस्था की महिलाओं ने सीड राखी तैयार किया. जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है. जिस तरह राखी के माध्यम से भाई-बहन का प्यार मजबूत होता है. उसी तरह इन सीड राखी के माध्यम से अपने पर्यावरण को भी हरा-भरा कर सकते हैं. इन राखियों में फूलों और मौसमी सब्जियों के बीज भरे गए हैं. जिसे किसी स्थान पर डाल सकते हैं.