देहरादून: प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत योजना को लेकर मॉडल अनुकृति गुसाईं और कैबिनेट मंत्री की पत्नी दीप्ति रावत लगातार महिलाओं को जागरुक कर रही है. इसी कड़ी में इन दोनों ने महिलाओं एक बड़ा संदेश दिया है. इन दोनों ने ही खेती के जरिये महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की है. जिसके लिए इन दोनों ने ही महिलाओं ने खेतों में महिलाओं के साथ दमखम भी दिखाया.
बता दें कि दीप्ति, अनुकृति की सास हैं, वे इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी लोगों को संदेश दे रही हैं. प्रदेश में हरेला पर्व को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं, इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है जो मन को सुकून देने वाली है. इन तस्वीरों में वन मंत्री हरक सिंह रावत का परिवार भी लगातार धरातल पर काम करता नजर आ रहा है.
पढ़ें-परिवहन निगम को लाखों का घाटा, सवारियों में नहीं हो रहा इजाफा
जहां हरक सिंह रावत हरेला पर्व और वन महोत्सव के कार्यक्रमों में जुटे हैं तो वहीं उनका परिवार भी खेती-बाड़ी के जरिए पर्यावरण का संदेश दे रहा है. इन तस्वीरों में हरक सिंह रावत की बहू और मॉडल अनुकृति गुसाईं खेतों में रोपाई करती दिख रही हैं. इसी तस्वीर में उनके साथ हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति भी मौजूद हैं.