उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: एसडीएम कार्यालय में तैनात अनुसेवक को कोरोना वॉरियर के सम्मान से नवाजा गया

पहाड़ों की रानी मसूरी में एसडीएम कार्यालय में अनुसेवक के पद पर तैनात गोविंद सिंह नेगी भी लगातार कोरोना वायरस की जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. मसूरी एसडीएम के साथ हाथ में लाउडस्पीकर लिए गोविंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन कराने के लिए अनाउंसमेंट करते हुए नजर आते हैं.

Mussoorie
अनु सेवक को कोरोना वॉरियर के सम्मान से नवाजा गया

By

Published : Apr 16, 2020, 10:00 PM IST

मसूरी: कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस व स्वच्छता कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में एसडीएम कार्यालय में अनुसेवक के पद पर तैनात गोविंद सिंह नेगी भी लगातार कोरोना वायरस की जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. मसूरी एसडीएम के साथ हाथ में लाउडस्पीकर लिए गोविंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन कराने के लिए अनाउंसमेंट करते हुए नजर आते हैं.

वहीं, गोविंद के कुशल कार्य को देखते हुए प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने उनको कोरोना वॉरियर्स के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि इस फेहरिश्त में गढ़वाल के कमिश्नर रविनाथ रमन और टीएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारी रामलाल भी शामिल हैं.

अनुसेवक को कोरोना वॉरियर के सम्मान से नवाजा गया

पढ़े-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात

एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि कोरोना की जंग में अनुसेवक गोविंद सिंह जनता की सेवा में दिन रात उनके साथ लगे हुए हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में उनको प्रोत्साहित करना स्वाभाविक था. अनुसेवक गोविंद सिंह नेगी ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आज वह गर्व महसूस कर रहे हैं कि देश पर इस आपदा में उनको देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है.

पढ़े-खटीमा: प्रशासन ने कब्जे में लिया सीलिंग की जमीन, ये है पूरा मामला

वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत हर हाल में जीत हासिल करेगा परंतु इसके लिए जनता की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा अधिकारियों के निर्देशों पर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए लगातार हाथ में लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट करते रहते हैं. लेकिन आज देश को लोगों द्वारा देश के प्रति जागरुकता की जरूरत है और ऐसे में सभी लोगों को शासन और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस की जंग को जीता जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details