उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय के सभी कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट, आदेश जारी - Antigen test of employees of Uttarakhand Secretariat

उत्तराखंड सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के एंटीजन टेस्ट का आदेश जारी किया गया है. सचिवालय की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है.

all-employees-of-uttarakhand-secretariat-will-have-antigen-test
उत्तराखंड सचिवालय के सभी कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट

By

Published : Sep 2, 2020, 7:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सचिवालय में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने का फैसला किया है. पिछले एक महीने के भीतर सचिवालय के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके कारण ऑफिस को भी सील किया जा चुका है. लिहाजा, अब सचिवालय प्रशासन ने सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने के आदेश जारी कर दिए हैं.

कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट

जारी किए गए आदेश के अनुसार सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराए जाने का निर्णय उच्च स्तर पर लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एंटीजन टेस्ट कराएं.

पढ़ें-पूर्व दर्जाधारी मंत्री का आरोप, सरकार कर रही शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन

सचिवालय कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने के लिए 3 टीम भी बनाई गई हैं. इसके साथ ही आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सचिवालय में प्रवेश करने वाली टीम कोविड-19 से संबंधित सतर्कता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details