उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा डोनेट, हो रहा एंटीबॉडी टेस्ट - देहरादून में पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा डोनेट

कोरोना को मात देने के बाद उत्तराखंड पुलिस के 50 ऑफिसर्स प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा डोनेट
पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा डोनेट

By

Published : May 4, 2021, 3:30 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. इस कार्य की शुरुआत के लिए 50 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों सामने आए हैं. इन सभी का एंटीबॉडी टेस्ट करवाया जा रहा है. जिस पुलिसकर्मी के शरीर में एंटीबॉडी पाए जाएंगे वो सभी अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे.

पुलिस लाइन में मेडिकल की टीम इन पुलिसकर्मियों का एंटीबॉडी टेस्ट कर रही है. जिन पुलिस जवानों की एंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव आएगा, उनका डेटा तैयार किया जाएगा और आने वाले दिनों में जरूरतमंद कोविड पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा. दरअसल, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. उपचार के बाद ठीक होकर ये सभी दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौटे हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में 4 गुना बढ़ा कोविड बायो मेडिकल वेस्ट, ऐसे हो रहा निस्तारण

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लोगों की मदद के लिए पुलिस विभाग सामने आया है. जो भी पुलिसकर्मी एंटीबॉडी टेस्ट में पास होगा उनके प्लाज्मा से किसी मरीज की जान बचाने में मदद मिलेगी. इसकी शुरुआत अधिकारियों से की गई है और करीब 50 कर्मचारी इसके लिए तैयार हो गए हैं.

एसएसपी ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बनी एसओपी के अनुसार खुद का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने के निर्देश दिए गये हैं और लोगों की सहायता के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details