मसूरीःदेहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थितहुसैनगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ असामाजिक तत्व वाहनों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. बीती देर रात भी असामाजिक तत्वों ने एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसके शीशे तोड़ दिए. साथ ही कार के अंदर रखे सामान, नकदी और कागजात उड़ा ले गए. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि मसूरी में कैमल बैक रोड, हुसैनगंज क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रो में असामाजिक तत्वों सड़क किनारे खडी गाड़ियों के साथ दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की ओर से मसूरी में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में खासा रोष है. कार स्वामी सुमित कुमार ने बताया कि बीते देर रात को वो अपने परिवार के साथ देहरादून से दीपावली की शॉपिंग कर वापस लौटे थे. हाथ फैक्चर होने की वजह से वो बेटी के स्कूल बैग और कुछ नकदी के साथ दीपावली के सामान को गाड़ी में छोड़ कर घर चले गए थे.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, वाहनों में कर रहे तोड़फोड़ और चोरी