देहरादून: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी कामयाबी मिली है. ANTF ने देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है. एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पिछली बार आरोपी के दामाद के गिरफ्तार किया था, उसी से पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे. उसी आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रायवाला थाना क्षेत्र से पिछली बार गिरफ्तार किए गए आरोपी के ससुर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-होटल में चल रहा था अवैध कैसीनो, छलक रहे थे जाम, नाच रही थी बार बालाएं, पुलिस ने किया भंडाफोड़
पुलिस ने बताया कि दोनों ससुर-दामाद मिलकर इलाके में काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. आरोपी ससुर का नाम आनंद कुमार है, जो यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है. आरोपी यूपी के बरेली से स्मैक लाता और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बेचता है.
आरोपी आनंद कुमार ने पुलिस को बताया कि वो अपने दामाद कपिल के साथ मिलकर ये काम करता है. पिछले दिनों पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार किया था, हालांकि अभी वो जमानत पर बाहर है. कपिल के जरिए ही आनंद कुमार देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही ANTF ने उसे दबोच लिया. पुलिस आरोपी से उसके पैडलरों के नाम पता करने में जुटी हुई है.
पढ़ें-रुद्रपुर पुलिस ने 48 घंटे में किया अरुण हत्याकांड का खुलासा, जंगल में पार्टी के बाद दोस्त ने किया था मर्डर, जानें वजह
वहीं, एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गये नशा तस्कर आनंद कुमार के दामाद कपिल को इसी साल मई 2023 में उसकी शादी की सालगिरह के दिन 207 ग्राम स्मैक के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार किया था. कपिल का ससुर भी स्मैक की तस्करी करता है. इसी जानकारी के आधार पर एसटीएफ पिछले पांच महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जैसे उनकी टीम को सटीक जानकारी मिली, उन्होंने रायवाला क्षेत्र से आनंद कुमार को गिरफ्तार किया.