देहरादून:उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस की ज्वाइंट टीम ने राजधानी देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू कर हिरासत में लिया गया है. हालांकि, पुलिस टीम को देखकर कुछ युवक वहां से भाग गए, जिनको पुलिस तलाश रही है. वहीं, निरीक्षण टीम ने स्पा सेंटर में मौजूद दस्तावेजों व वहां से बरामद हुए समान को भी जब्त किया है. एक स्पा सेंटर में से अनैतिक वस्तुएं भी पाई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में मसाज पार्लरों का औचक निरीक्षण किया तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट से पर्दा उठा. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक, ये तीनों मसाज पार्लर लालपुल के पास ही स्थित हैं. टीम ने वहां से 13 युवतियों का रेस्क्यू किया. सभी युवतियों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो कहां से आई हैं और उन्हें किसने बुलाया है. जब तक लड़कियों के परिजन इन्हें लेने नहीं आते तब तक सभी नारी निकेतन में रहेंगी
पढ़ें-कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत
स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी: इन स्पा सेंटरों में से जिन 13 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है वो अलग-अलग शहरों से हैं. इनमें 2 लड़कियों के नाबालिग होने की संभावना है. जानकारी मिली है कि इन लड़कियों में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार व एक देहरादून से है. इन लड़कियों के पास स्पा या फिजियोथेरेपी का कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नहीं पाया गया है. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस से जानकारी मिली है कि इनमें से 2 स्पा सेंटरों का मालिक एक ही है और वो बाहरी राज्य का निवासी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.