देहरादूनःराजपुर रोड क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है. मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और डालनवाला पुलिस ने 11 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें स्पा सेंटर संचालक और प्रबंधक भी शामिल हैं. मौके पर स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री और धनराशि बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.
दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti human trafficking unit Dehradun) देहरादून की टीम को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि राजपुर रोड पर वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेंटर कैस्टल पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना डालनवाला पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की.