मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी के माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने अनाधिकृत रूप किए गए अतिक्रमण को हटाया और कई लोगों के सामान को भी जब्त किया.
पढ़ें-बच्चों को अब नहीं मिलेगा स्कूल होमवर्क, बस्ते के बोझ से भी मिलेगी निजात
हालांकि, इस दौरान प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. साथ ही अतिक्रमणकारियों और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं इस मौके पर पॉलिथीन बैग रखने वालों पर भी कार्रवाई की गई. जिसमें 13 दुकानदारों से करीब 22 हजार का जुर्माना वसूल कर पॉलिथीन बैग्स को भी जब्त किया गया. साथ ही कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
मसूरी में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा लोगों ने पालिका प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन गरीबों को परेशान कर उनकी रोजी-रोटी का साधन छीन रहा है और ऊंची पहुंच वालों को छोड़ा जा रहा है. लोगों ने मसूरी प्रशासन पर आरोप लगाया कि पटरी और रेहड़ी व्यापारियों को समय-समय पर परेशान किया जा रहा है, जबकि प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है.
मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि माल रोड पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते माल रोड की खूबसूरती और वातावरण खराब हो गया है. इस बारे में लोगों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस और निगम प्रशासन की टीम ने माल रोड पर अतिक्रमण हटाने का काम किया है.