उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में एंटी ड्रग टास्क फोर्स का एक्शन, स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - drug smuggler arrested in Roorkee

रुड़की में एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने एक नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

anti-drug-task-force-arrested-a-drug-smuggler-in-roorkee
रुड़की में एंटी ड्रग टास्क फोर्स का एक्शन

By

Published : Oct 24, 2021, 2:53 PM IST

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम को रुड़की में सफलता मिली है. टीम ने मलकपुर चुंगी के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 39.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के खिलाफ रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

डीजीपी ने निर्देश के बाद प्रदेश में नशे की रोकथाम और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए एसटीएफ के अधीन एंटी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है. जिसके द्वारा लगातार अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है.

पढ़ें-CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा

इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम ने मलकपुर चुंगी के पास चेकिंग करते हुए 36 वर्षीय आजम निवासी मोहल्ला लालबड़ा कस्बा को 39.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें-आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक

एसपी एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह ने बताया एसटीएफ टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ करवाई कर रही है. जिसके चलते टीम ने आज सुबह चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मुनाफे के लिए स्मैक बेचने का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details