देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम को रुड़की में सफलता मिली है. टीम ने मलकपुर चुंगी के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 39.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के खिलाफ रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
डीजीपी ने निर्देश के बाद प्रदेश में नशे की रोकथाम और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए एसटीएफ के अधीन एंटी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है. जिसके द्वारा लगातार अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है.
पढ़ें-CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा