देहरादून:प्रदेश में बढ़ते डेंगू के कहर की रोकथाम के लिए गुरुवार को सचिवालय में होम्योपैथ उपचार केंद्र द्वारा नि:शुल्क शिविर लगाया गया. शिविर में सचिवालय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. शिविर में डेंगू की ड्रॉप पीने के लिए बच्चों और लोगों की भीड़ देखते बन रही थी.
सचिवालय एंटी डेंगू होम्योपैथिक ड्रॉप्स पिलाई गई. बता दें कि नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर में सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों की भीड़ लगी रही. जिससे साफ जाहिर होता है कि सचिवालय में भी डेंगू का खौफ बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:मोमोज को लेकर रेस्टोरेंट मालिक से हुई कहासुनी, फायरिंग कर भागे युवक
होम्योपैथ विशेषज्ञ डॉ सुनील बडोनी ने बताया कि होम्योपैथिक दवाइयां सिम्टम्ली काम करती हैं. इस दौर में डेंगू एक मौसमी बीमारी के रूप में उभर कर आया है. इसलिए उनके द्वारा पिलाई जा रही सिम्टम्ली ड्रॉप्स डेंगू के वायरस को रोकने में काम करेगी. उन्होंने बताया कि सचिवालय में करीब 1500 से अधिक लोगों को यह ड्रॉप्स पिलाई गई है.