उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 लाख की स्मैक के साथ ANTF के हत्थे चढ़ा दामाद, ससुर की तलाश जारी - Two drug addicts arrested in Almora

उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने रायवाला से 20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने ससुर के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी करता है. पुलिस अब ससुर की तलाश कर रही है.

uttarakhand-stf
उत्तराखंड एसटीएफ

By

Published : May 21, 2023, 3:30 PM IST

Updated : May 21, 2023, 10:10 PM IST

उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया.

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीम ने रायवाला क्षेत्र के तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी में तस्कर के पास से 20 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोप और उसका ससुर दोनों मिलकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं. ड्रग्स की अवैध कमाई से गिरफ्तार दामाद की शादी की सालगिरह पर बड़ी पार्टी की तैयारी हो रही थी. आरोपी पहले भी ड्रग तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस अब आरोपी ससुर की तलाश कर रही है.

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा थाना रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रायवाला स्थित तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से ड्रग तस्कर कपिल देव निवासी ग्राम कंडोली को गिरफ्तार किया. तस्कर के कब्जे से 20 लाख रुपए की 207 ग्राम स्मैक बरामद हुई. एसटीएफ द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी कपिल अपने ससुर आनंद कुमार निवासी मंडावली जिला बिजनौर यूपी के साथ मिलकर देहरादून में स्मैक की तस्करी करता है. आरोपी ससुर बरैली से तौसीफ खान नाम के शख्स से स्मैक लाकर अपने दामाद कपिल तक पहुंचाता था.

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह बताया कि कपिल और आनंद कुमार द्वारा रायपुर क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी की सूचना पिछले काफी समय से मिल रही थी. पूछताछ में कपिल ने बताया कि वह पहले भी ड्रग तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. एक मामला रायपुर थाने में ड्रग तस्करी का भी दर्ज है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कपिल की 22 मई को शादी की सालगिरह है, जिसके लिए उसने एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया है. ड्रग की तस्करी के रुपयों से ही इस पार्टी पर खर्चा किया जाना था.

अल्मोड़ा में दो नशेड़ी गिरफ्तार
अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड के थाना क्षेत्र में नशा कर हंगामा करने एवं बाइक चलाने पर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही बाइक को सीज कर दिया है. अल्मोड़ा पुलिस ने ये कार्रवाई ऑपरेशन मर्यादा के तहत की. चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने किशनपुर काठगोदाम निवासी महेन्द्र सिंह बर्गली को शराब के नशे में बाइक चलाने पर गिरफ्तार किया. इसके अलावा इंद्रापूरम गाजियाबाद निवासी मयंक चौहान को शराब पीकर हंगामा करते पुलिस ने गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: होटल में पार्किंग को लेकर जमकर चले लात-घुसे, पुलिस ने कराया मामला शांत

Last Updated : May 21, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details