देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड पर है. एसटीएफ ने पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज (Quantum College) के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
गौर हो कि आरोपी क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग में वांछित था. घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसे एसटीएफ ने हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को हरिद्वार इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. आरोपी अंशुल यादव (Accused Anshul Yadav) के खिलाफ थाना भगवानपुर में मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस