उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द ही अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर लगेंगे ANPR कैमरे, जानिए खासियत - ANPR cameras to be installed at interstate check posts

जल्द ही अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर ANPR कैमरे लगाये जाएंगे. जिसके लिए परिवहन विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है.

anpr-cameras-will-soon-be-installed-at-interstate-check-posts
जल्द ही अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर लगेंगे ANPR कैमरे

By

Published : Aug 30, 2021, 5:09 PM IST

देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए जल्द ही प्रदेश के विभिन्न अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर ANPR (Automated number plate recognition camera) कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से 1.5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. ऐसे में शासन से अनुमति मिलने पर जल्द ही इन कैमरों को अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर स्थापित किया जाएगा.

वर्तमान समय में ज्यादातर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की तुलना में ANPR कैमरे की दूर दृष्टि की क्षमता काफी अधिक होती है. यह कैमरे ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन प्रक्रिया को उपयोग में लाते हुए दिन हो या रात किसी भी समय आसानी से वाहन की नंबर प्लेट को रीड कर लेते हैं. जिसके बाद वाहन के नंबर प्लेट के माध्यम से वाहन स्वामी की डिटेल निकालकर संबंधित वाहन स्वामी को सीधे उसके मोबाइल नंबर पर चालान भेजा जा सकता है.

जल्द ही अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर लगेंगे ANPR कैमरे

पढ़ें-विकासनगर में मकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को बचाया गया, दूसरे का रेस्क्यू जारी

यही नहीं ANPR कैमरों की दूरदृष्टि इतनी सटीक होती है कि यह कैमरे वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति की साफ तस्वीर तक रिकॉर्ड कर सकते हैं. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया है तो संबंधित व्यक्ति पर भी इन कैमरों की मदद से आसानी से नजर रखी जा सकती है.

पढ़ें-पिथौरागढ़: धारचूला के जुम्मा गांव में फटा बादल, 3 शव बरामद, कई लापता

आरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून संदीप सैनी ने बताया शुरुआती दौर में प्रदेश के कुछ अति महत्वपूर्ण और व्यस्त अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर ANPR कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है. बात देहरादून शहर की करें तो देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ANPR कैमरे लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details