देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए जल्द ही प्रदेश के विभिन्न अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर ANPR (Automated number plate recognition camera) कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से 1.5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. ऐसे में शासन से अनुमति मिलने पर जल्द ही इन कैमरों को अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर स्थापित किया जाएगा.
वर्तमान समय में ज्यादातर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की तुलना में ANPR कैमरे की दूर दृष्टि की क्षमता काफी अधिक होती है. यह कैमरे ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन प्रक्रिया को उपयोग में लाते हुए दिन हो या रात किसी भी समय आसानी से वाहन की नंबर प्लेट को रीड कर लेते हैं. जिसके बाद वाहन के नंबर प्लेट के माध्यम से वाहन स्वामी की डिटेल निकालकर संबंधित वाहन स्वामी को सीधे उसके मोबाइल नंबर पर चालान भेजा जा सकता है.
पढ़ें-विकासनगर में मकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को बचाया गया, दूसरे का रेस्क्यू जारी