उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) परीक्षा आवेदकों के लिए एक और मौका - Another chance to fill Uttarakhand Special Subordinate Education Examination Application Form

आयोग की ओर से परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार के लिए 30 दिसंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए आपको फिर से आवेदन शुल्क देना होगा.

another-chance-for-uttarakhand-special-subordinate-education-examination-applicants
उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) परीक्षा आवेदकों के लिए एक और मौका

By

Published : Nov 27, 2020, 8:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) परीक्षा के लिए अगर आपने आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते वक्त यदि आपसे कोई गलती हो गई है या फिर कोई चीज छूट गई है तो आप दोबारा नए सिरे से परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अभ्यार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र सुधार का मौका दे रहा है.

पढ़ें-शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी

बता दें कि आयोग की ओर से परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार के लिए 30 दिसंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. ऐसे में यदि पहले ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र में आप से कोई गलती हुई है तो आप उस गलती को दोबारा सुधार सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको फिर से आवेदन शुल्क देना होगा.

पढ़ें-बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश

वहीं, दूसरी तरफ आयोग की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि दोबारा आवेदन पत्र भरने की स्थिति में पहले जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं लौटाया जाएगा. दूसरी तरफ अभ्यर्थियों को नए आवेदन पत्र की प्रति व सभी अभिलेखों की प्रति 15 जनवरी तक आयोग को उपलब्ध करवानी होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

Exam form

ABOUT THE AUTHOR

...view details