उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिकायतों और विवादों के बाद बीसी रमोला ने गंवाई देहरादून CMO की कुर्सी, अनूप डिमरी को कार्यभार - देहरादून हिंदी समाचार

हमेशा से विवादों में रहने वाले डॉ. बीसी रमोला को उनके सीएमओ पद से हटा दिया गया है. डॉ. अनूप कुमार डिमरी अब नए सीएओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

dehradun
रमोला ने गंवाई देहरादून CMO की कुर्सी

By

Published : Aug 28, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 2:28 PM IST

देहरादून: सीएमओ डॉ. बीसी रमोला को उनके पद से हटा दिया गया है. डॉक्टर रमोला अपने बयानों और कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में रहे हैं. यहां तक कि सीएमएस रहते हुए भी डॉक्टर उनकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. उनकी इसी कार्यप्रणाली के चलते उन्हें सीएमओ के पद से हाथ धोना पड़ा है.

हाल ही में देहरादून जिले के सीएमओ पद पर बैठने वाले डॉ. बुद्धि चंद रमोला और गांधी नेत्र चिकित्सालय के प्रमुख परामर्शदाता के रूप में काम करेंगे. दरअसल, डॉक्टर रमोला अपने बयानों को लेकर और कार्यप्रणाली को लेकर लंबे समय से विवादों में रहे हैं और कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस रहते हुए भी अस्पताल के ही चिकित्सकों की तरफ से उनकी शिकायतें की जाती रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: आत्मनिर्भर भारत योजना, हर जिले का एक प्रोडक्ट बनेगा ब्रांड

सीएमओ बनने के बाद भी उनकी यही कार्यप्रणाली उनके लिए परेशानी बन गई है. डॉ. बीसी रमोला को सीएमओ के पद से हटाते हुए प्रमुख परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गांधी नेत्र चिकित्सालय बनाया गया है. डॉ. बीसी रमोला के बदले अब देहरादून जिले के नए सीएमओ के तौर पर डॉ. अनूप कुमार डिमरी को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details