उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में फिर बंद हो रहे स्‍कूल, 1 जून से 6 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी घोषित

By

Published : May 19, 2022, 5:15 PM IST

उत्तराखंड के प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से 6 जुलाई तक बंद रहेंगे.

summer vacation in uttarakhand school
स्कूलों में गर्मी छुट्टी की घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड के सभी सरकारी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आदेश जारी किये हैं.

प्रदेश में शिक्षा सत्र 2022-23 के तहत सभी प्राइमरी एवं सेकेंडरी स्कूलों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. हर साल गर्मियों की छुट्टियां 25 मई से पड़ती है और एक जुलाई को स्कूल खुलते हैं, लेकिन इस बार अवकाश एक जून से घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के तहत 31 मई को कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ओर से तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है. इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से छह जुलाई तक रहेगा. 31 मई तक सभी विद्यालय विधिवत रूप से संचालित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details