ऋषिकेश:चारधाम यात्रियों की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था से बात की है. जिसके बाद संस्था द्वारा आज से यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, लेकिन चारधाम यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने की वजह से ऋषिकेश में ही लोगों को रोक दिया गया है. कई दिनों से ऋषिकेश में ठहरे हुए यात्रियों के सामने भोजन का संकट गहराने लगा है. जिसे देखते हुए अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने ऋषिकेश की एक स्वयंसेवी संस्था से बात की. जिसके बाद संस्था ने अपर आयुक्त की बात को सुनते हुए यात्रियों के लिए मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की हामी भरी.
पढे़ं-चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने कुमाऊंनी में मांगे लोगों से वोट, कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन