ऋषिकेश:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सुरेंद्र नेगी के साथ मारपीट की घटना पर अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने रोष जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. इसी के साथ उन्होंने अंकिता भंडारी मर्डर केस में प्रेमचंद अग्रवाल पर पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के साथ सांठगांठ करने का आरोप भी लगाया है.
आज अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी शिवाजी नगर स्थित सुरेंद्र नेगी के घर पहुंचे. उन्होंने सुरेंद्र नेगी से उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा यह घटना शर्मनाक है. एक मंत्री को इस प्रकार से खुलेआम एक आम नागरिक के साथ मारपीट करना शोभा नहीं देता. मारपीट करने के बाद सुरेंद्र नेगी पर ही मुकदमा दर्ज कराना मंत्री की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट मामले में दोनों ओर से क्रॉस FIR, सुरेंद्र नेगी ने मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप