उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग - प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट का वीडियो वायरल

ऋषिकेश में बीच सड़क मारपीट मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घिरते नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर विपक्ष उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहा है. वहीं, अब अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने भी प्रेमचंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज वीरेंद्र भंडारी ने सुरेंद्र नेगी से मुलाकात की और प्रेमचंद पर जमकर हमला किया. साथ ही उन्होंने सीएम धामी से अग्रवाल को पद से हटाने की मांग की.

Etv Bharat
अंकिता भंडारी के पिता ने प्रेमचंद लगाए गंभीर आरोप

By

Published : May 3, 2023, 9:56 PM IST

Updated : May 3, 2023, 10:42 PM IST

अंकिता भंडारी के पिता ने प्रेमचंद लगाए गंभीर आरोप

ऋषिकेश:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सुरेंद्र नेगी के साथ मारपीट की घटना पर अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने रोष जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. इसी के साथ उन्होंने अंकिता भंडारी मर्डर केस में प्रेमचंद अग्रवाल पर पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के साथ सांठगांठ करने का आरोप भी लगाया है.

आज अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी शिवाजी नगर स्थित सुरेंद्र नेगी के घर पहुंचे. उन्होंने सुरेंद्र नेगी से उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा यह घटना शर्मनाक है. एक मंत्री को इस प्रकार से खुलेआम एक आम नागरिक के साथ मारपीट करना शोभा नहीं देता. मारपीट करने के बाद सुरेंद्र नेगी पर ही मुकदमा दर्ज कराना मंत्री की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट मामले में दोनों ओर से क्रॉस FIR, सुरेंद्र नेगी ने मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा हरिद्वार के पूर्व भाजपा नेता और अंकिता भंडारी के मुख्य हत्यारोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य से भी प्रेमचंद अग्रवाल ने सांठगांठ की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग पर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान गैरसैंण सत्र के दौरान सामने आया था.

जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा था कि कोई वीआईपी नहीं है, बल्कि वीआईपी कमरा था. उनका यह बयान भी निंदनीय है. वीरेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द प्रेमचंद अग्रवाल को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

Last Updated : May 3, 2023, 10:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details