ऋषिकेश/हरिद्वार/रामनगर:उत्तराखंड में वन्यजीवों का बस्तियों से आने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण लोग दहशत में है. ताजा मामला रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले टेड़ा भंडारपानी मार्ग का है. यहां हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया. जिसके कारण पूरा यातायात बाधित हो गया. वहीं,धर्मनगरी हरिद्वार में भी रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. बीती रात हरिद्वार के जमालपुरकला स्थित राधिका विहार कॉलोनी में हाथियों की दहशत रही. रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में भी गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. ऋषिकेश में आवारा सांडों ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है.
हाथियों के झुंड ने रोका ट्रैफिक:कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा भण्डारपानी मार्ग के जामुनीचौड़ के पास हाथियों का एक झुंड एकाएक सड़क पर आ गया. झुंड को देखते ही मार्ग से गुजर रहे यात्रियों ने अपने अपने वाहन रोक लिए. सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथियों के रोड क्रॉस करने के बाद आवाजाही शुरू करवाई. यह जंगल क्षेत्र होने के साथ साथ हाथी कॉरिडोर भी है.बता दें इस क्षेत्र में टेड़ा से आगे हाथियों के दिखने से वाहन चालकों के साथ ही ग्रामीणों में भय का माहौल है. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया हाथी सड़क के रास्ते कोसी नदी में पानी पीने जाते हैं. यह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर है.
पढे़ं-लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का माइक्रो प्लान, प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी को सौंपा ये बड़ा काम
हरिद्वार की कॉलोनी में घुसा हाथी:हरिद्वार की जमालपुरकला स्थित राधिका विहार कॉलोनी में देर रात हाथियों के दिखने से दहशत का माहौल है. स्थानीय निवासियों ने इसकी इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने बामुश्किल हाथियों को जंगल की ओर भेजा. हरिद्वार कॉलोनी में हाथियों के घुसने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कल देर रात राधिका एंक्लेव में हाथियों के आ जाने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. लगभग 1 घंटे की मेहनत के बाद हाथियों को जंगल की ओर भेजा गया.