देहरादून: कोरोना संकट के बीच आज सभी लोग और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के बीच अपने खर्च से बेजुबान जानवरों को खाना परोस रहे हैं. देहरादून की 21 वर्षीय मुग्धा खत्री भी हर रोज बेजुबान जानवरों को खाना परोस रही हैं.
देहरादून की मुग्धा खत्री अपने खर्च पर हर दिन शहर के लगभग 80 आवारा कुत्तों को खाना परोस रही हैं. मुग्धा किसी भी निजी संस्था के साथ नहीं जुड़ी हुई हैं. लेकिन, एक पशु प्रेमी होने के नाते वे लॉकडाउन के बीच अपने खर्च पर हर दिन आवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं.
बेजुबानों को खाना देती मुग्धा खत्री. पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: बाजारों में पसरा सन्नाटा, ग्राहकों के इंतजार में दुकानदार
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुग्धा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी नौकरी भी जा चुकी है. ऐसे में वे इस वक्त पूरी तरह से बेरोजगार हैं. वहीं, उनके घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. इसके बावजूद हर रोज शहर के आवारा कुत्तों को खाना परोसने के लिए 500 से 1000 रुपये खर्च कर रही हैं. जिसके लिये उनके दोस्त और कुछ निजी संस्थाओं की भी मदद मिल रही है.
ईटीवी भारत के माध्यम से पशु प्रेमियों से अपील करते हुए मुग्धा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. नौकरी गंवाने के बाद अब उनके लिये पशुओं के खाने का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में वह चाहती हैं कि सभी लोग आगे आकर इन बेजुबानों की मदद में सहयोग करे.