देहरादूनःउत्तराखंड में एक बार फिर लंपी वायरस के केस बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री बहुगुणा ने अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए.
दरअसल, उत्तराखंड के मवेशियों को लंपी वायरस जैसे खतरनाक वायरस से बचाने के लिए पिछले साल पशुपालन विभाग ने बेहतर काम किए थे. ऐसे में इस साल फिर बढ़ते लंपी वायरस के मामले को देखते हुए पशुपालन विभाग एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है.
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों, सभी जिलों के अधिकारियों, सीईओ के साथ बैठक की. बैठक में लंपी त्वचा रोग की रोकथाम और इस रोग से निपटने की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. खासकर मवेशियों के टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःकनालीछीना में अज्ञात बीमारी से कई बकरियों की मौत, पशुपालकों ने लगाई मदद की गुहार