ऋषिकेश: उत्तराखंड में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पशुधन मंत्री सौरभ बहुगुणा एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वह घर-घर जाकर पशुपालकों से मिल रहे हैं. ऋषिकेश में अफ्रीकन फीवर की वजह से हो रही सुअरों की मौत पर भी पशुधन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चिंता जताई है. उन्होंने सूअर पालकों को मदद का भरोसा भी दिलाया है.
सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर पशुपालन को बढ़ाने के लिए भी पशुपालकों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने वाल्मीकि नगर में पशु पालकों के घर-घर जाकर मुलाकात की. उन्हें कई प्रकार की योजनाओं की जानकारी देकर पशुपालन बढ़ाने के लिए कहा. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि पशुपालन बढ़ने से पशुपालक ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आय को बढ़ा सकेंगे.