देहरादून:कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच अब देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. आज देहरादून में दो कौवों के शव मिलने के बाद से राजधानी समेत प्रदेश भर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, कौवों की मौत की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. उधर, पशुपालन विभाग ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
पशुपालन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश-
- सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में मौजूद सभी कुटकुट फार्म का निरीक्षण सुनिश्चित करना होगा.
- हाट, मेलों, मुर्गी बाजार और जल निकायों में उपलब्ध पक्षियों का निरीक्षण करते हुए कुकुट पक्षियों का सीरो सर्विलांस कराने के लिए जनपद से संबंधित प्रयोगशालाओं को सहयोग करना सुनिश्चित करना होगा.
- वन विभाग के सहयोग से सभी प्रवासी पक्षियों और जलाशयों का निरीक्षण सुनिश्चित हो और जनपद में स्थित विभिन्न कुटकुट फार्म व जलाशयों की सूची उपलब्ध कराई जाए.
- यदि किसी पक्षी की अप्रत्याशित मृत्यु होती है तो इसका संज्ञान लेते हुए मृत पक्षी को उसी दिन जांच के लिए HSADL भोपाल भेजा जाए.
- प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक बर्ड फ्लू की सूचना निदेशालय को ईमेल या फैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए.
- किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण जैसे रसायन तथा पीपीई किट, वेक्यूनेटर, फॉगिंग मशीन इत्यादि की व्यवस्था पहले ही रखी जाए.
- जल्द से जल्द रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करते हुए जरूरत पड़ने पर जेसीबी की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर ली जाए.
- अपने जनपद में स्थापित पशु चिकित्सालय में दूसरे राज्यों से आने वाली कुकुट पक्षियों के निरीक्षण के लिए चेक पोस्ट बनाया जाए.