उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, दो की मौत, उत्तराखंड का अनिल घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में उत्तराखंड का अनिल कुमार घायल हो गया है. घटना सुबह की है. हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 2:34 PM IST

राजौरी/देहरादूनःजम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार तड़के एक सैन्य शिविर के बाहर गोलीबारी की घटना में दो नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. राजौरी में नागरिकों की हत्या के बारे में एक आधिकारिक बयान में सेना की उत्तरी कमान ने यह जानकारी दी.

जबकि सेना ने गोलीबारी और बाद में नागरिक हताहतों के लिए "अज्ञात आतंकवादियों" को दोषी ठहराया था, अधिकारियों ने पहले कहा था कि सेना के एक संतरी ने कथित रूप से गोलीबारी की जिससे लोग हताहत हुए. घटना के तुरंत बाद, स्थानीय निवासी सड़कों पर उतर आए और सेना शिविर के अल्फा गेट के बाहर हत्याओं के विरोध में शिविर पर पथराव किया.

अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी घटना की जांच की मांग को लेकर जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने वाले आंदोलनकारी स्थानीय लोगों को शांत करने के लिए घटनास्थल पर हैं. उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब सवा छह बजे हुई जब स्थानीय लोगों का एक समूह काम के लिए प्रवेश के लिए सेना के गेट की ओर आ रहा था.
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, दो नागरिकों की मौत

अधिकारियों ने मृतकों की पहचान रजौरी निवासी कमल कुमार पुत्र राधू राम और सुरिंदर कुमार पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की है. साथ ही घायल की पहचान उत्तराखंड के अनिल कुमार पुत्र बली राम के रूप में की है. अनिल को सेना ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारियों ने कहा कि शहर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details