देहरादूनः संसद की कार्यवाही में इन दिनों सांसद अपने प्रदेश के अलग-अलग मुद्दे उठा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने नेशनल पार्क और सेंचुरी के अंदर बसे गांवों को विस्थापित करने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि ये गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसे में सरकार क्या कदम उठा रही है?
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड 75 प्रतिशत जंगल से आच्छादित है, लेकिन यहां के लोगों की समस्याएं भी काफी है. उत्तराखंड में 6 नेशनल पार्क और 7 सेंचुरी है. ऐसे में इनके अंदर आज भी कई गांव बसे हुए हैं, लेकिन इन गांवों में राज्य सरकार की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है.