उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या है वजह

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को कोटद्वार और टनकपुर के लिए चलने वाली ट्रेनों के नामकरण को लेकर पत्र लिखा है.

Anil Baluni
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Jan 7, 2021, 4:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध के बाद दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर के लिए ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, अब इन ट्रेनों के नामकरण को लेकर सांसद बलूनी ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है.

सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है की कोटद्वार से चलने वाली गाड़ी का नाम ‘सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस’ और टनकपुर से चलने वाली गाड़ी का नाम ‘पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस’ रखा जाये. उन्होंने कहा आशा है kf जन भावनाओं के अनुरूप रेल मंत्री और मंत्रालय अवश्य इन नामों पर विचार करेगा.

ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

पहले भी रेल मंत्रालय ने बड़ी उदारता से काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी का नाम अनुरोध पर ‘नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ रखा था. प्रतीक्षा है कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का रेल मंत्रालय द्वारा टाइम टेबल घोषित होते ही संचालन प्रारंभ हो जाएगा. सांसद बलूनी ने अपने पत्र में लिखा है कि आज रेल मंत्री पीयूष गोयल को दोनों ट्रेनों के नामकरण का पत्र दिया है.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

कोटद्वार और टनकपुर दोनों प्रमुख पर्वतीय नगर होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था के भी केंद्र हैं. लाखों श्रद्धालु यहां के सिद्धपीठों से जुड़े हुए हैं. कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का जागृत धाम है. वह कोटद्वार क्षेत्र के संरक्षक भी हैं. साथ ही टनकपुर में मां पूर्णागिरि का दिव्य धाम है, जो कि लाखों लोगों की आस्था और आराध्य की देवी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details