देहरादून: उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध के बाद दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर के लिए ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, अब इन ट्रेनों के नामकरण को लेकर सांसद बलूनी ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है.
सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है की कोटद्वार से चलने वाली गाड़ी का नाम ‘सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस’ और टनकपुर से चलने वाली गाड़ी का नाम ‘पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस’ रखा जाये. उन्होंने कहा आशा है kf जन भावनाओं के अनुरूप रेल मंत्री और मंत्रालय अवश्य इन नामों पर विचार करेगा.
ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी
पहले भी रेल मंत्रालय ने बड़ी उदारता से काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी का नाम अनुरोध पर ‘नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ रखा था. प्रतीक्षा है कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.