उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बलूनी ने रविशंकर को लिखा पत्र, यूपी की सीमा से लगे इलाकों में दुरुस्त हो संचार व्यवस्था - Dehradun Mobile Tower News

उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी मोबाइल के सिग्नल नहीं आते हैं. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इन इलाकों में मोबाइल टावर लगवाने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर को चिट्ठी लिखी है.

anil-baluni-wrote-a-letter
अनिल बलूनी ने लिखा पत्र

By

Published : Apr 20, 2021, 1:06 PM IST

देहरादून:राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार पहाड़ों में संचार सेवा दुरुस्त करने के लिए भारत सरकार के संचार मंत्री से पत्राचार कर रहे हैं. कुमाऊं और गढ़वाल में संचार सेवा को दुरुस्त करने के लिए इससे पहले भी अनिल बलूनी कई बार पत्राचार कर चुके हैं. उनकी पहल पर कई जगह पर लोगों को सुविधा भी मिली है. राजधानी देहरादून और उत्तर प्रदेश की सीमा पर मोहंड स्थित लगभग 10 किलोमीटर के वन क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं है.

अनिल बलूनी का केंद्रीय संचार मंत्री को पत्र.
अगर यहां पर कोई दुर्घटना हो जाती है या कोई व्यक्ति किसी से दूरसंचार से बातचीत करना चाहे तो उसे शहर की तरफ आना पड़ता है. जबकि इस क्षेत्र में गाड़ियों का आवागमन और गुर्जरों के कई डेरे भी शामिल हैं. अगर यहां पर टावर लगता है तो किसी भी घटना की सूचना देने में भी समय नहीं लगेगा. साथ ही साथ आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को सुविधा मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का ऐसा गांव जहां आज भी एक मिनट कॉल के देने पड़ते हैं 25 रुपये


इस क्षेत्र की तरह ही देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर बने मंदिर से लेकर लच्छीवाला तक मोबाइल टावर नहीं है. इस बारे में स्थानीय विधायक ने भी कई बार विभागों को पत्र लिखा है. लिहाजा अनिल बलूनी को चाहिए कि ऐसे क्षेत्रों को भी वह चयनित करें जो राज्य के अंदर ही शामिल हैं. जहां से हर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details