मसूरी: माल रोड में हुए हादसे के बाद डंपर चालक की मौत हो गई. जिसके बाद मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मसूरी में डंपर चालक का उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों ने चालक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण माल रोड धंसी है. इस कारण डंपर चालक की मौत हुई है.
डंपर चालक की मौत से लोगो में गुस्सा: डंपर चालक घर में अकेला कमाने वाला था. उसके घर में चार छोटे बच्चे हैं. ऐसे में उसके घर की देखभाल और बच्चों का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मांग की है कि जब तक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक वह डंपर चालक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी उनको लिखित आश्वासन नहीं देते, तो वह डंपर चालक के शव को लेकर मसूरी के गांधी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करेंगे और प्रदर्शन करेंगे.