उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल और प्रियंका गांधी से UP पुलिस ने की धक्कामुक्की, नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला - Congress angry at Rahul Gandhi's detention

नोएडा में यूपी पुलिस द्वारा राहुल और प्रियंका गांधी के साथ की गई अभद्रता से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

angry-uttarakhand-congress-workers-burn-effigy-of-cm-yogi
नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला

By

Published : Oct 1, 2020, 8:47 PM IST

देहरादून: हाथरस के लिए निकले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नोएडा में हुई धक्का-मुक्की से उत्तराखंड कांग्रेस में भी आक्रोश व्याप्त है. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून में योगी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एश्ले हॉल चौक पर योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हाथरस में युवती से हुए सामूहिक बलात्कार की घटना से देश शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को यूपी सरकार ने दबाया है. उन्होंने कहा जब युवती की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया गया, लेकिन युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके बाद से ही इस पूरी घटना को लेकर देश में आक्रोश है.

नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला

पढ़ें-MLA ब्लैकमेल दुष्कर्म मामला: जांच टीम को एक निजी अस्पताल में मिले अहम सबूत

इसी कड़ी में आज राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस में युवती के परिजनों से मिलने जा रहे थे, लेकिन जिस तरह का व्यवहार यूपी पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रीतम सिंह ने कहा पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है. इस पूरे घटनाक्रम में राहुल गांधी चोटिल हो गए हैं. इसी के विरोध में आज देहरादून में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला दहन किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 81 डॉक्टरों की सेवा समाप्त, सीएम ने दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया वह लोकतंत्र के लिए सही कदम नहीं है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों में भई आक्रोश है. इसकी पूरी जिम्मेदार केंद्र और यूपी सरकार है.

पढ़ें-निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक

बता दें आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे . तभी दोनों यूपी पुलिस ने दोनों को ही नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया. इस दौरान राहुल गांधी और यूपी पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. ऐसे में इस धक्कामुक्की में राहुल गांधी नीचे गिर पड़े.

जिसके बाद पैदल मार्च के दौरान ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. प्रियंका ने लिखा कि हाथरस जाने से हमें रोका, राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियां चलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details