मसूरी: उत्तराखंड के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान न होने पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मसूरी के समस्त शिक्षकों ने प्रदर्शन किया.
शिक्षकों का कहना है कि त्योहारी सीजन में वेतन न मिलने के कारण उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार समय से वेतन देने की जगह अशासकीय शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है, जिससे कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.